इस जन्म में मनुष्य योनि मिलने का अर्थ यह नहीं कि अगला जन्म भी इसी योनि में मिलेगा। क्योंकि जीवन-मरण और अगला जन्म सबकुछ कर्मों के आधार पर ही तय होता है। आपको बता दें कि इन सारे कर्मों के आधार पर सियार, गिद्ध, सांप, गधा और कौंच योनि में जन्म मिल सकता है। तो कर्म थ्योरी के आधार पर कौन से कर्म से कौन सी योनि मिलती है। आइए जानते हैं….
#Karma #Karmatheory